स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रविवार को टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा, राज्य के कानून मंत्री मलय घटक, उपमेयर अभिजीत घटक और मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी की उपस्थिति में कैंडल लाइट फाउंडेशन द्वारा आसनसोल के रवीन्द्र भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने सभी को नए साल की बधाई देते हुए कहा आज ही भारत के संविधान के रचयिता बाबा साहब डाक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती भी है। यह दोहरी खुशी का दिन है। वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि नया साल सभी के लिए मंगल हो।