ज्ञान गंगा फाउंडेशन द्वारा बच्चों के बीच किताब, कलम और चॉकलेट का वितरण

इस मौके पर ज्ञान गंगा फाउंडेशन के अध्यक्ष सत्येन्द्र प्रसाद सचिव सह मोड्रेन स्कूल की संचालिका अनिता रजक के साथ संयुक्त सचिव प्रबोर रजक, कंचन रजक, अरुणा चौधरी, रूपा मैडम और स्वपन दा सहित कोषाध्यक्ष नील रजक मौजुद थे।

author-image
Sneha Singh
New Update
gyan

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: गणतंत्र दिवस के मौके पर शुक्रवार को ज्ञान गंगा फाउंडेशन के तरफ से एएस‌ मॉडर्न स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहाँ ज्ञान गंगा फाउंडेशन के सादस्यों ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान 100 गरीब छोटे बच्चों के बीच मिठाई भी बांटी गई, साथ ही बच्चों को किताब, कलम और चॉकलेट भी दिया गया। इस मौके पर ज्ञान गंगा फाउंडेशन के अध्यक्ष सत्येन्द्र प्रसाद सचिव सह मोड्रेन स्कूल की संचालिका अनिता रजक के साथ संयुक्त सचिव प्रबोर रजक, कंचन रजक, अरुणा चौधरी, रूपा मैडम और स्वपन दा सहित कोषाध्यक्ष नील रजक मौजुद थे। इस दौरान अनिता रजक ने कहा कि संगठन की तरफ से आने वाले समय में भी जरूरतमंदों को ऐसे ही मदद की जाती रहेगी।