राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: सालानपुर ब्लॉक के देन्दुआ ग्राम पंचायत के नकराजोड़िया स्थित रिडीमर मिशन स्कूल के परिसर में बुधवार को द रिडीमर ट्रस्ट इंडिया के तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की लगभग 150 महिला एवं पुरुषों को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ मुफ्त दवाएं प्रदान की गईं। कार्यक्रम का उद्घाटन द रिडीमर ट्रस्ट के संस्थापक सोहन लाल ने द्वारा की गई।
सोहन लाल ने कहा द रिडीमर ट्रस्ट इंडिया हमेशा गरीब लोगों के बारे में सोचता है और उनके साथ रहने का प्रयास करता है। इसलिए आज गरीब लोगों के लिये ट्रस्ट द्वारा एक मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जनरल फिजिशियन, डेंटिस्ट डॉक्टरों और महिलाओं के लिए गाइनो डॉक्टर समेत मुफ्त में दवाइयां दी जा रही है। कई बार गरीब परिवार पैसे की कमी के कारण इलाज के लिऐ डॉक्टरों को पास नही जा पाते है। इसलिए हमनें एक अभियान शुरू किया है कि हम प्रति माह पश्चिम बंगाल और दिन झारखंड में एक दिन मुफ्त स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाएंगे जिससे गरीबों को इलाज मिलेगा। साथ ही हमलोग गरीब बच्चों को स्कूल में बहुत कम फीस में शिक्षा प्रदान करते है जिससे गरीब परिवार के बच्चों को अच्छा शिक्षा मिल सके।