टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आज यानि रविवार के दिन जामुड़िया (Jamuria) में लोगों ने पथ अवरोध किया, इस पथ अवरोध (road block) का आयोजन जामुड़िया बीजेपी की तरफ से किया गया था। आसनसोल से जामुड़िया जाने वाला रास्ते का दशा बेहाल है। इसी को लेकर भाजपा (BJP) की तरफ से जबरदस्त विरोध प्रदर्शन (Protest) किया गया। इस दौरान भाजपा ने नाटकीय ढंग से गड्ढों में मछली पकड़ने का कार्य किया। इसके साथ-साथ देखा गया कि इतने गड्ढे हैं इतने गड्ढों को कुछ युवक प्रणाम करते भी देखे गए। जामुड़िया भाजपा नेता संतोष सिंह (Santosh Singh) ने कहा कि कुछ दिन पहले ही यह रास्ते का मरम्मत कार्य किया गया है, लेकिन थोड़ा सा पानी पड़ने से ही इन मरम्मत (repairs) की पोल खुल चुकी है। जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं अगर किसी को मेडिकल या अस्पताल जाना हो तो यहीं पर देर हो जाती है, बच्चे स्कूल में पढ़ने जाते हैं वे आने जाने वाले आए दिन गड्ढे में गिर जाते हैं, लेकिन सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, इसीलिए आज हम लोग यहां पर पथ अवरोध कर विरोध कर रहे हैं।
विधायक ने कहा कि जामुड़िया के रास्तों को ठीक करना होगा ऐसा करके टीएमसी परिचालित प्रशासन किसी पर कोई मेहरबानी नहीं करेगी, यह उनका फर्ज है। उन्होंने कहा कि जामुड़िया के विधायक बोरो चेयरमैन पार्षद सब एटीएम से हैं लेकिन यहां के रास्तों की ऐसी बदहाली लोगों को परेशान करती है यहां पर आज दिन हादसे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज मछली लेकर विरोध प्रदर्शन इसलिए किया गया, क्योंकि शायद अब ममता बनर्जी का द्वारे तालाब नाम से कोई नई परियोजना लेकर आई हैं। उन्होंने कहा कि यह गड्ढे इतने बड़े-बड़े हैं कि इनमें मछली पालन तक हो सकता है।
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि आज उनको दो मछली मिल भी गई एक का नाम हरे राम सिंह दूसरे का नाम शत्रुघ्न सिन्हा था। उन्होंने कहा कि उनको तो पता था कि शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल के सांसद हैं लेकिन आसनसोल आए हुए उनको इतने दिन हो गए हैं कि लोगों को अब उनका चेहरा तक याद नहीं है इसलिए आज जब एक छोटी मछली उनको मिली और उन्होंने उसे मछली से उसका नाम पूछा तो उसने कहा कि उनका नाम शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) है।