कुएं के पानी में मोबील, इलाके में हड़कंप!

घटना के संदर्भ में गांव के लोगों ने लिखित शिकायत बहादुरपुर प्रधान से की है। इस बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस कुंए में मोबिल डाल दिया गया है वह बहुत पुराना कुंआ है और पूरे गांव के लोग किसी कुएं से पानी लेते हैं।

author-image
Sneha Singh
New Update
Jahanara Khan

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत इलाके के पुराना जामशोल में कुएं के पानी में मोबील डालने की घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के संदर्भ में ज्ञात हुआ कि बीते कुछ ही दिनों में अज्ञात लोगों ने गांव के अंदर नल से लेकर पीने के पानी के कुआं तक को अपना निशाना बनाया। घटना के संदर्भ में गांव के लोगों ने लिखित शिकायत बहादुरपुर प्रधान से की है। इस बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस कुंए में मोबिल डाल दिया गया है वह बहुत पुराना कुंआ है और पूरे गांव के लोग किसी कुएं से पानी लेते हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर रास्ते में नल लगा हुआ है लेकिन उसे भी तोड़ दिया गया है इसलिए लोगों को मजबूरन यही से पानी लेना पड़ता है अब जबकि इसमें भी मोबिल डाल दिया गया है वह इस बात से बेहद आशंकित है कि इस प्रचंड गर्मी में उनको पीने के पानी की समस्या होगी। 

उन्होंने कहा कि वैसे भी नल से आज डेढ़ महीना हो गया पानी नहीं आता है क्योंकि मुख्य सड़क के नीचे जो मेन लाइन है वह टूट गया है। इस वजह से यहां पर पानी नहीं आता नल लगा हुआ था लेकिन उसे भी तोड़ दिया गया है दूसरी तरफ वह लोग किसी तरफ कुएं से पानी लेकर अपने दिनचर्या चलाते थे उसी पानी को पीट भी लेते थे लेकिन अब इस पानी को भी बर्बाद कर दिया गया है। उनका कहना है कि जब तक इस कुंए को ठीक नहीं किया जाता या नल से पानी नहीं आता तब तक उनके लिए पानी की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। वहीं दूसरी तरफ जब इस बारे में इंडिया गठबंधन की आसनसोल केंद्र की लोकसभा प्रत्याशी जहांआरा खान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जिस इलाके में यह घटना हुई है वहां लोग उनकी पार्टी के वोटर हैं ऐसे में उनकी आशंका है कि उन लोगों को सबक सिखाने के लिए यह किया गया होगा। 

नल तोड़ देना या कुएं में मोबिल डाल देना इस चीज को दर्शाता है कि यहां के लोगों को उनके राजनीतिक पसंद के कारण सजा दी जा रही है उन्होंने इसे बेहद दुर्भाग्य जनक बताया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर एक इंसान को अपनी इच्छा से वोट डालने का अधिकार है लेकिन उसका पानी बंद कर देना यह अमानवीय कार्य है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि जिसने भी इस घृणित कार्य को किया है उसे चिन्हित किया जाए और यहां के लोगों को जो पानी की समस्या हो रही है उसे दूर किया जाए।