एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आसनसोल मे होने वाली लोकल सब्जियों की पैदावार इस बार काफी अच्छी हुई है।/anm-hindi/media/post_attachments/a4619f31-36b.png)
सब्जी बेचते का समय आया तो मंडी की रेट देखकर किसानो के पैरों तले मानो जमीन खिसक गई है, बीस से तीस रुपए किलो बिकने वाला टमाटर का भाव तीन रुपए किलो हो गया है। जो वही पत्ता गोभी का गद्दी रेट दो रुपए पीस तक पहुँच गया है।/anm-hindi/media/post_attachments/e60a9c19-bc4.png)
अचानक से गिरे भाव के कारण शिल्पाँचल के किसान परेशान है उनके चेहरे पर मायूसी है। किसानों की माने तो उनका लागत भी नहीं मिल पा रहा है।