शिवडांगा कोलियरी क्षेत्र में चार घरों में चोरी, इलाके में दहशत

जामुड़िया थाना अंतर्गत शिवडांगा कोलियरी स्थित ईसीएल अस्पताल के पास चार घरों में सोमवार रात चोरी की घटना सामने आई है। इस घटना ने पूरे इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
jamuria

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जामुड़िया थाना अंतर्गत शिवडांगा कोलियरी स्थित ईसीएल अस्पताल के पास चार घरों में सोमवार रात चोरी की घटना सामने आई है। इस घटना ने पूरे इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है।

मंगलवार कि सुबह जब स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना श्रीपुर फाड़ी पुलिस को दी, तो पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। रामपति देवी, जिनके घर में चोरी हुई है, उन्होंने बताया कि सोमवार रात 8 बजे खाना खाने के बाद वह अपनी बेटी के घर सोने के लिए चली गई थीं। मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने उन्हें सूचित किया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। घर लौटने पर उन्होंने देखा कि अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था और बैंक के पासबुक में रखे 20,000 रुपये गायब थे।

ईसीएल के सुरक्षाकर्मी महेश रुईदास ने बताया कि उनके घर से कुछ गर्म कपड़े चोरी हुए हैं। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। चोरी की यह घटना इलाके में पहली बार हुई है। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस स्थान पर चोरी हुई, उसके आसपास श्रीपुर फाड़ी के एएसआई स्तर के पुलिस अधिकारी भी रहते हैं। इसके बावजूद चोरी की वारदात ने लोगों को भयभीत कर दिया है।