टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : पांडवेश्वर थाना अंतर्गत नबाग्राम पंचायत के कुमारडीही पार्क से सटे स्टाफ कॉलोनी आवास क्षेत्र के सात क्वार्टरों में चोरी की घटना घटी है। चोरी की खबर गुरुवार की सुबह इलाके में फैल गई, और इस कारण वह हलचल मच गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार चोरी की घटना श्यामल पाल, लक्ष्मी रॉय चौधरी, झूमा चटर्जी, दीपक सौमंडल, नंदन चटर्जी, तरुण साव और निमाई दास के आवासों में हुई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि क्वार्टरों में ताला बंद था। कुछ शादी के लिए, कुछ जरूरी काम के लिए, कुछ ड्यूटी पर जाने के लिए ताला बंद किए थे। इसी मौके पर बदमाश चोरी कर वहा से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पंडाबेश्वर थाने की पुलिस मौके पर आई। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किस आवास से क्या चोरी हुआ है। थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जांच शुरू हो गयी है और क्वार्टरों के निवासियों से बातचीत कर मामला स्पष्ट किया जायेगा।