राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: रूपनारायणपुर फाड़ी क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई बाइक चोरी की घटना के बाद हड़कंप। बीते 24 अप्रैल गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे रूपनारायणपुर रेलवे स्टेशन रोड स्थित नंदनीक हॉल के समीप घर के सामने से एक स्थानीय स्वास्थ्य कर्मी सुजीत चंद्र माझी की बाइक को लेकर एक चोर फरार हो गया।
घटना के बाद सुजीत माझी ने मामले को लेकर रूपनारायणपुर फाड़ी में लिखित शिकायत दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि वह एक कार्य में व्यस्त थे, और अपनी हीरो सुपर स्प्लेंडर ( WB 38AJ 8395) को अपनी मेडिकेयर फार्मेसी के सामने खड़ी रखी थी। इस दौरान एक चोर बाइक लेकर फरार हो गया। घटना के बाद जाँच में इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जाँच की गई तो देखा गया कि सफेद कपड़े और टोपी पहने एक युवक बाइक लेकर भाग रहा है। सुजीत माझी के अनुसार बाइक की हैंडल लॉक थी, फिर भी चोरी हो गई। वही गौरतलब है की इलाके में बहुत चहलकदमी के बाउजूद अकल्पनीय रूप से चोर ने घटना को अंजाम दिया।
हालांकि यह नई बात नही है पहले भी इलाके से बाइक चोरी की घटना घट चुकी हैं। जबकि दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना से स्थानीय व्यापारियों में दहशत है। घटना के बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। वही इलाके की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी की पहचान के प्रयास जारी हैं। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल कई खड़े कर दिए हैं।