दिनदहाड़े ताला तोड़ कर चोरों ने दी घटना को अंजाम

चितरंजन के सिमजुरी इलाके स्कूल मोड़ के स्ट्रीट नंबर 85 स्थित क्वार्टर नंबर 11बी रेल आवास में सोमवार चोरों ने दिनदहाड़े ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। जहां चिरेका कर्मचारी विचित्र सिंह के घर को चोरों ने निशाना बनाया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
chittranjan

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: चितरंजन के सिमजुरी इलाके स्कूल मोड़ के स्ट्रीट नंबर 85 स्थित क्वार्टर नंबर 11बी रेल आवास में सोमवार चोरों ने दिनदहाड़े ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। जहां चिरेका कर्मचारी विचित्र सिंह के घर को चोरों ने निशाना बनाया। विचित्र सिंह और उनका परिवार कुछ दिन पहले ही अपने गांव गए थे। घर की देखरेख के लिए उन्होंने चाबी एक स्थानीय युवक को दी थी। दोपहर में जब वह युवक अपने घर भोजन करने गया, तभी 11 बजे से 1 बजे के बीच चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही चितरंजन थाना पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। आरपीएफ टाउनपोस्ट के सब-इंस्पेक्टर एम. के. शर्मा ने घटनास्थल की जांच की और संदिग्धों की तलाश शुरू की, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। इस वारदात के बाद स्थानीय लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और रेलवे प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि टाउनशिप में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। फिलहाल, चोरी गए सामान का सही आकलन नहीं हो सका है। विचित्र सिंह के गुरुवार तक लौटने के बाद ही स्पष्ट होगा कि किन वस्तुओं की चोरी हुई है। पुलिस अपराधियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दे रही है।