राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: सालानपुर थाना (Salanpur police station) अंतर्गत सामडीह इलाके में रात के अंधेरे में ट्रकों से आए दिन तेल एंव बैटरी की चोरी की घटना से स्थानीय ट्रक मालिको को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बता दे इलाके में सैकड़ों ट्रक खड़ी रहती है। चोर (Thieves) अक्सर बैटरी एंव तेल की चोरी कर भाग जाते है। वही लगातार हो रही चोरी की घटना के बाद ट्रक मालिको ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा रहे है। बताया जा रहा है कि सामड़ीह के बलकुंडा इलाके में खड़ी कुछ ट्रक से बीते बुधवार भारी मात्रा में तेल चोरी होने के बाद से पुलिस के प्रति ट्रक मालिको में रोष है। बताया जा रहा है इससे पहले भी कई ट्रको (trucks) से बैटरी चोरी हो चूंकि है।
वही बीते बुधवार हुई चोरी में शामिल एक युवक की पहचान के बाद ट्रक मालिक बिस्वजीत राय ने आरोपी युवक को घटना में नामजद कर लिखिति शिकायत भी दर्ज कराया है। बिस्वजीत राय (Biswajit Rai) ने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो हम सभी को अपना ट्रक का व्यवसाय बंद करना होगा। वही एक अन्य ट्रक मालिक एंव पूर्व पंचायत प्रधान जनार्दन मंडल (Janardan Mandal) ने कहा कि इस क्षेत्र में ट्रकों का तेल एंव बैटरी लगभग हर दिन चोरी हो रही है। पुलिस में शिकायत की जा रही है लेकिन चोरों को नहीं पकड़ा जा रहा है।