panchayat elections : सबसे पहले टीएमसी ने उठाया पेंट, जिला अध्यक्ष ने शुरू की दीवार लेखन

आसनसोल (Asansol) लोकसभा उपचुनाव भी यहां लिखी जाने वाली पहली दीवार थी, दोनों चुनाव हम जीते। यह दीवार हमारे लिए अच्छी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने पंचायत चुनाव के लिए पहला वॉल राइटिंग यहीं से शुरू किया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
TMC Started wall writing

Started wall writing

टोनी आलम, एएनएम न्यूज : पंचायत चुनाव (panchayat elections) की तिथि घोषित होते ही पांडवेश्वर (Pandaveshwar) विधानसभा क्षेत्र में दीवार लेखन (wall writing) शुरू हो गया है। चुनाव की घोषणा होते ही सबसे पहले सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पेंट उठाया और दीवार पर लिखना शुरू किया। पंडबेश्वर विधानसभा के दुर्गापुर-फरीदपुर प्रखंड के गोगला में शाम को क्षेत्र के तृणमूल विधायक व सत्ता पक्ष के पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने पार्टी की ओर से दीवार लेखन शुरू किया। क्षेत्र के मधईपुर कोलियरी में नरेंद्रनाथ बाबू पार्टी के समर्थन में दीवार पर लिखते दिखे। जिलाध्यक्ष के साथ अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। नरेंद्रनाथ बाबू ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में मैंने खुद प्रत्याशी के तौर पर मधईपुर कोलियरी क्षेत्र में पहली दीवार लिखने का काम शुरू किया था। आसनसोल (Asansol) लोकसभा उपचुनाव भी यहां लिखी जाने वाली पहली दीवार थी, दोनों चुनाव हम जीते। यह दीवार हमारे लिए अच्छी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने पंचायत चुनाव के लिए पहला वॉल राइटिंग यहीं से शुरू किया।