आसनसोल में टीएमसी ने बंगाल के राज्यपाल को दिखाया काला झंडा, लगाए गो बैक के नारे
आसनसोल में काजी नजरूल विश्वविद्यालय के समावर्तन समारोह में कुलाधिपति राज्यपाल सीवी आनंद बोस के आगमन को लेकर टीएमसी ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान गो बैक के नारे भी लगाये।
TMC showed black flag to West Bengal Governor in Asansol
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आसनसोल में काजी नजरूल विश्वविद्यालय के समावर्तन समारोह में कुलाधिपति राज्यपाल सीवी आनंद बोस के आगमन को लेकर टीएमसी ने विरोध प्रदर्शन किया। यहां राज्यपाल के आगमन से पहले ही तृणमूल ने काला झंडा लेकर विरोध जता रहा था, वहीं जब राज्यपाल का काफिला गुजर रहा था टीएमसी कार्यकर्ता काला झंडा दिखाया और इस दौरान गो बैक के नारे भी लगाये।