टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जामुड़िया ब्लॉक दो महिला तृणमूल कांग्रेस की ओर राष्ट्रपति द्वारा अपराजिता बिल हस्ताक्षर नहीं करने के प्रतिवाद में विशाल जुलूस का आयोजन किया गया। प्रतिवाद जुलूस चिचुड़िया मोड से प्रारंभ हुआ जो खास केंदा होते हुए न्यू केंदा मोड़ स्तिथ तृणमूल कांग्रेस जामुड़िया ब्लॉक दो कार्यालय पहुंच सम्पन्न हो गया।
जुलूस का नेतृत्व महिला तृणमूल कांग्रेस की जिला अधक्ष्य असीम चक्रवर्ती,जामुड़िया ब्लॉक दो महिला तृणमूल कांग्रेस अधक्ष्य पुतुल बनर्जी, ब्लॉक एक अध्यक्ष रखी कर्मकार, महिला नेत्री तानिया चटर्जी, नेहा साव, पूनम झा, जामुड़िया दो तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ राना, उपाध्यक्ष दिनेश चक्रवर्ती, असित मंडल, महेश पासवान, देवाशीष चटर्जी आदि प्रमुख द्वारा किया गया। जुलूस के पश्चात सभा को संबंधित करते हुए महिला तृणमूल कांग्रेस की जिला अधक्ष्य असीम चक्रवर्ती ने कहा कि चार माह पहले 3 सितंबर को राज्य विधानसभा में अपराजिता बिल पास हुआ था जिसमें दुष्कर्मी को 20 वर्ष की सजा पर्याप्त नहीं है अतः आरोपी को मृत्युदंड होनी चाहिए।
वही बिल को पास कर 21 दिन के अंदर राष्ट्रपति से हस्ताक्षर के लिए भेजा गया, लेकिन चार माह बीत जाने के बावजूद राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षर नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमेशा ही महिला तथा बच्चों पर निर्यातन के खिलाफ आवाज उठाती रही है।वही पश्चिम बंगाल राज्य सरकार द्वारा अपराजिता बिल को विधानसभा में पास कर देने के बाजूद राष्ट्रपति द्वारा चार माह बीत जाने के बाजूद हस्ताक्षर नहीं किया गया।