केंद्र सरकार के विरोध में टीएमसी युवा कांग्रेस ने निकाली बाइक रैली

चलकर बहादुरपुर मोड़, चाकदोला होते हुए अंत में खास केंदा मोड़ पर स्थित तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय के समीप जाकर समाप्त हुई। पार्टी कार्यालय के समक्ष उपस्थित टीएमसी नेताओं के द्वारा अपना-अपना वक्तव्य रखा गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
TYC bike rally

TMC Youth Congress took out a bike rally

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : केंद्र सरकार के विरोध में तृणमूल युवा कांग्रेस के द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। रैली में मुख्य रूप तृणमूल युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पार्थो देवाशीष उपस्थित रहे। जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के विजयनगर इलाके में स्थित मैदान से रैली की शुरुआत हुई रैली का नेतृत्व पार्थ देवासी, प्रेम पाल सिंह, दिनेश चक्रवर्ती,उदीप सिंह एवं ब्लॉक अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा कर रहे थे। विजयनगर से चलकर बहादुरपुर मोड़, चाकदोला होते हुए अंत में खास केंदा मोड़ पर स्थित तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय के समीप जाकर समाप्त हुई। पार्टी कार्यालय के समक्ष उपस्थित टीएमसी नेताओं के द्वारा अपना-अपना वक्तव्य रखा गया।

 वक्ताब रखते हुए उदिप सिंह ने कहा कि पिछले 2 सालों से ज्यादा समय से केंद्र की भाजपा सरकार ने गरीब लोगों का 100दिन के काम का पैसा दवा रखा है। उनको लगता है कि इस तरह के कार्यों से वह बंगाल के लोगों को डरा कर अपनी ओर कर लेंगे, पर यह भाजपा की गलतफहमी है।  वहीं तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष पार्थो देवासी ने कहा कि आज अमित शाह और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में एक के तानाशाही सरकार चल रही है जो सिर्फ अपने ही तरीके से देश को चलाना चाहती है। लेकिन ज्यादा दिन अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को कड़ी पराजय का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने बंगाल को वंचित करने के लिए राज्य के बकाया हक के पैसे रोक कर रखे हैं। उसको हासिल करने के लिए तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं। आने वाले समय में केंद्र सरकार के तानाशाही रवैया को परास्त जरूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह बंगाल की धरती है यहां पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस, मातंगिनी हाजरा, शहिद खुदीराम बोस जैसे लोगों का जन्म हुआ है। जिन्होंने कभी भी अन्य के सामने सर नहीं झुकाया है। बंगाल का युवा नरेंद्र मोदी और अमित शाह के सामने सर नहीं झुकाएगा। उन्होंने कहा कि बीते चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भाजपा से ज्यादा वोट मिला था इससे यह साबित होता है कि जनमत भाजपा के खिलाफ है और आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को इस बात का पता चल जाएगा। जब देश की जनता भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा उपचुनाव में जामुड़िया से शत्रुघ्न सिन्हा को भारी बढ़त मिली थी और आने वाले लोकसभा चुनाव में जो भी यहां से तृणमूल कांग्रेस का प्रत्याशी होगा उसे और ज्यादा बढ़त मिलेगी।