एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: चिकित्सा के क्षेत्र में गरीबों की मदद के उद्देश्य से आज कुल्टी केंदुआ बाजार के तृणमूल युथ ऑफिस में रोटरी क्लब कोलकाता साल्ट लेक के तरफ से एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें करीब 75 मरीजों की निःशुल्क नेत्र जांच कीं गई।
इस शिविर का नेतृत्व कुल्टी ब्लॉक टीएमवाईसी उपाध्यक्ष अमित यादव ने किया। इस दौरान अमित यादव ने कहा कि समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए टीएमसी यूथ द्वारा इस तरह के सामाजिक कार्य नियमित रूप से किए जाते हैं। इससे स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त में उपलब्ध होती हैं और वे अपनी सेहत का ध्यान रख सकते हैं।
इस दौरान चिकित्सकों की टीम ने निःशुल्क नेत्र जांच, निःशुल्क सुगर, प्रेसर और बीपी की जांच भी की तथा बीमारी पाये जाने वाले मरीजों के उपचार के लिए निःशुल्क छानि ऑपरेशन, निःशुल्क दवाइयां और चश्मा भी वितरित किया। इस अवसर पर अमित यादव के साथ रामराज यादव, शिवजी यादव, बिजय यादव, संजय यादव, आयुष रवानी, श्याम तिवारी, सनी साव, संजीत, सुल्तान, सूरज और हन्नी भी उपस्थित थे।