राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : मैथन क्षेत्र में पिकनिक मनाने आने वाले पर्यटक डीवीसी लेफ्ट बैंक चेक पोस्ट गेट पर तैनात डीवीसी के होमगार्ड के अवैध वसूली से हो रहे परेशान। बता दे उक्त जगह पर तैनात होमगार्ड को डीवीसी प्रबंधन एवं बंगाल पुलिस से कोई भय नही है, मनोबल इतना की, वसूली के लिये सड़क पर वाहनों की लंम्बी कतार लगाकर खुलेआम कार, ऑटो और बसों से वसूली करते दिखते है। ख़ाकी वर्दी पहनें इन होमगार्ड के जवानों को देखकर दूरदराज से आए सैलानी भय से पैसा दे देते है। रविवार लगभग 1:30 बजे की है, चेक गेट पर तैनात दो होमगार्ड के जवान सड़क जाम कर अवैध वसूली करते दिखे, पूछने पर कहा कि चाय पीने के लिए 10, 20 रुपए ले रहें है। अब आप ही बताईए चाय के लिए वसूली होगी? क्या सरकार इन्हें तनख्वाह नही देती है ?
इधर अवैध वसूली की सूचना कल्यानेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्जल साहा को दी गई। तो उन्होंने मामलें की सूचना डीवीसी प्रबंधन को देने की बात कही। वही डीवीसी सिक्योरिटी इंचार्ज आपूर्वो साहा से दूरभाष बार बार बार संपर्क करने का प्रयास किया गया। किन्तु कोई उत्तर नही मिला। वही सैलानियों के कहना है, मैथन आने में एक जगह सालानपुर पंचायत समिति द्वारा निर्धारित शुल्क चुकाना पड़ता है, दूसरी जगह होमगार्ड के जवानों को रंगदारी देना पड़ता है। मैथन आते ही महसूस होने लगता है कि चारों और लूट मची हुई है।