एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण का निर्माण, लगाए गए 1000 पौधे और 2000 पौधों का किया गया वितरण

ईसीएल के कुनस्तोरिया क्षेत्र में क्षेत्रीय महाप्रबंधक एस सी मित्रा के नेतृत्व में वृक्षारोपण अभियान सफलतापूर्वक किया गया। इस दौरान 1000 पौधे लगाए गए और 2000 पौधों का वितरण किया गया।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
11 jamuria

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया: ईसीएल के कुनस्तोरिया क्षेत्र में क्षेत्रीय महाप्रबंधक एस सी मित्रा के नेतृत्व में वृक्षारोपण अभियान सफलतापूर्वक किया गया। इस दौरान 1000 पौधे लगाए गए और 2000 पौधों का वितरण किया गया। इसके अलावा क्षेत्रीय कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में क्षेत्र के अधिकारियों कर्मचारियों और यूनियन अध्यक्षों ने वर्चुअल माध्यम से कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी द्वारा वृक्षारोपण अभियान 2024 के उद्घाटन समारोह में शिरकत की। 

आपको बता दें कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पूरे देश में वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इस संदर्भ में पत्रकारों से बात करते हुए क्षेत्रीय वहां प्रबंधक एस सी मित्रा ने बताया कि भारत सरकार के इस अभियान से सभी को खुले दिल से जुड़ना चाहिए ताकि एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण का निर्माण हो सके। इस दौरान इस समारोह में महाप्रबंधक के साथ इस क्षेत्र के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इनमें क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक राजेश त्रिवेदी, क्षेत्रीय उत्खनन अभियंता एस मालाकार, अभिकर्ता अमित कुमार सिन्हा, कोलियरी प्रबंधन अशोक कर्मकार, पर्यावरण अधिकारी अभिरूप बसु और अन्य वरिष्ठ अधिकारी यहां पर मौजूद थे।