टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आज रानीगंज में सुकांतापल्ली सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी की तरफ से वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस बारे में इस संगठन के सदस्य अमित मोर ने बताया विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर उनके संगठन की तरफ से आज वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आम कटहल देवदार सहित तमाम तरह के बड़े पेड़ के पौधे लगाए जा रहे हैं। जिससे कि शिल्पांचल में जो लु चल रही है आने वाले समय में उस से लोगों को निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि उनका संगठन हमेशा से पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए काम करता रहा है। पिछले साल दुर्गा पूजा के आयोजन में भी इस बात का खास ख्याल रखा गया था और प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि उनका संगठन हमेशा इस बात पर तवज्जो देता है कि पर्यावरण को कोई क्षति न पहुंचे उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा । वहू संगठन के सचिव पिंटू चंद्रा ने कहा कि पर्यावरण दिवस के मौके पर आज उनके संगठन की तरफ से वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।उन्होंने कहा कि उनके संगठन की तरफ से बीते 3 वर्षों से यह अभियान चलाया जा रहा है। उनका कहना था कि अपने सीमित सामर्थ्य के अंदर संगठन के सदस्य गण इस तरह के अभियान चलाते हैं, लेकिन अगर उनको प्रशासन की तरफ से सहयोग मिले तो वह और बड़े पैमाने पर इस तरह के कार्यक्रम कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि संगठन की तरफ से रक्तदान शिविर सहित तमाम तरह के सामाजिक कार्यक्रम करने की इच्छा है। बस जरूरत है जो प्रशासन की तरफ से थोड़े सहयोग की उन्होंने बताया कि उनके संगठन की तरफ से आयोजित दुर्गा पूजा को कोलकाता से पुरस्कार भी मिल चुका है, लेकिन अभी तक रानीगंज थाने में उनकी पूजा का पंजीकरण नहीं हुआ है। जिस वजह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा घोषित ₹60000 की अनुदान राशि उनको नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार की तरफ से मिलने वाली अनुदान राशि उनको उपलब्ध कराई जाए तो वह और भी अच्छी तरह से दुर्गा पूजा का आयोजन कर सकते हैं। और जिस तरह से दुर्गा पूजा के आयोजन के माध्यम से पर्यावरण को लेकर वह लोगों को संदेश देते हैं इस कार्य को और भी अच्छी तरह से किया जा सकता है । उन्होंने आगे कहा कि होता संगठन गरीब जरूरतमंद लड़कीयों की शादी कराता है और आज जो पेड़ लगाए जा रहे हैं उन पेड़ों के देखभाल भी संगठन की तरफ से ही की जाएगी।