राइजिंग डे के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

गुरुवार को राइजिंग डे के अवसर पर चुरुलिया थाना पुलिस द्वारा चुरुलिया नव कृष्ण उच्च विद्यालय के समीप बनाए गए उद्यान में 30 पौधे लगाए गए।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
jamuria

टोनी आलम,एएनएम न्यूज़ : गुरुवार को राइजिंग डे के अवसर पर चुरुलिया थाना पुलिस द्वारा चुरुलिया नव कृष्ण उच्च विद्यालय के समीप बनाए गए उद्यान में 30 पौधे लगाए गए। इस मौके पर चुरुलिया नया कृष्णा उच्च विद्यालय के शिक्षक मेघनाथ मजूमदार ने कहा कि 13 वें राइजिंग डे के मौके पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पर का ए फलदार वर्षों के पौधे लगाए गए उन्हें बताया कि जिस तरह से ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है उससे बचने का एक ही उपाय है कि ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण किया जाए। इसके लिए उन्होंने यहां के पुलिस अधिकारियों की सराहना की जिन्होंने यह अभियान चलाया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से जमुड़िया थाना और चुरुलिया चौकी की तरफ से वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया जा रहा है उसके जितनी तारीफ की जाए कम है। उन्होंने कहा कि अगर धरती को बचाना है और पर्यावरण को संरक्षित करना है तो ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यहां पर बाउंड्री ऐसे में पेड़ों की सुरक्षा होगी। इस मौके पर यहां जामुड़िया थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी, ट्रैफिक प्रभारी प्रोसेनजीत मंडल, जामुड़िया पंचायत समिति सभापति इंदिरा बाद्यकर, नव कृष्ण हाई स्कूल के शिक्षक मेघनाथ मजूमदार, आदि उपस्थित थे।