राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मांग के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ ऑल आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ने आज यानी गुरुवार को 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया गया है, बंद को सफल बनाने के उद्देश्य से पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल अंतर्गत अखिल भारतीय आदिवासी समन्वय समिति की और से आसनसोल-चित्तरंजन मुख्य मार्ग को अल्लाडीह मोड़ के समीप पथ अवरुद्ध कर प्रदर्शन किया। सुबह करीब 8 बजे से 11 बजे तक सड़क पर बास द्वरा बैरिकेटिंग कर पथ को अवरुद्ध कर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। बंद सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक बुलाया गया है। हालांकि बंद के दौरान एंबुलेंस, आपातकालीन वाहन व आवश्यक वाहनों के आवागमन जारी रखा गया। इस दौरान गाड़ियों की लम्बी कतार लगी रही है । कानूनी व्यवस्था बनी रहे इसके लिये आसनसोल दुर्गापुर के एसीपी अधिकारी समेत पुलिस बल तैनात रहे।