टोनी आलम, एएनएम न्यूज: साजिश के तहत गैर आदिवासियों को जबरन एसटी सूची में शामिल किए जाने के विरोध में आदिवासियों द्वारा आहुत आज राज्य भर में 12 घंटे की बंद का असर जामुड़िया में भी देखा गया। जामुड़िया में बोगरा मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को जामकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जामुड़िया रानीगंज के आदिवासियों ने सुबह 10 बजे से 11 बजकर 15 मिनट तक सड़क जाम कर विरोध जताया। प्रदर्शनकारी आदिवासी समाज के लोगों का कहना है के कुर्मी समुदाय के लोग जो कि ओबीसी श्रेणी में आते हैं वह कोशिश कर रहे हैं कि उनको एसटी समुदाय में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि उनके पास सबूत है कि कई कुर्मी समुदाय के लोग फर्जी एसटी सर्टिफिकेट बना कर कई जगहों पर नौकरियां भी कर रहे हैं जिससे आदिवासी समाज के लोगों को वंचित होना पड़ रहा है। उनका कहना था कि आदिवासी समाज के लोगों को इस तरह से वंचित होने से बचाने के लिए ही यह आंदोलन किया जा रहा है और अगर प्रशासन ने उनकी बातों को नहीं सुना तो आने वाले समय में उनका आंदोलन और तेज होगा।