बबलू का अख्तर हुसैन को खुली चुनौती (Video)

तृणमूल पार्षद नदीम अख्तर उर्फ़ बबलू अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इलाके के तृणमूल पार्षद अख्तर हुसैन और इलाके की रहने वाली पूनम खातून पर हमलावर हुए है। आप को बता दे कि नीचुग्राम, की एक महिला ने पार्षद पर बदतमीज़ी का आरोप लगाते हुए कुल्टी थाने में शिकायत की थी। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
kulti news

TMC councilor Nadeem Akhtar vs Former councilor Akhtar Hussain

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: सेल ग्रोथ वर्क्स के क्वाटर मे पानी कनेक्शन को लेकर तृणमूल के पार्षद व पूर्व पार्षद आमने सामने आ गए है।

 

आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 65 के तृणमूल पार्षद नदीम अख्तर उर्फ़ बबलू अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इलाके के तृणमूल पार्षद अख्तर हुसैन और इलाके की रहने वाली पूनम खातून पर हमलावर हुए है। आप को बता दे कि नीचुग्राम, की एक महिला ने पार्षद पर बदतमीज़ी का आरोप लगाते हुए कुल्टी थाने में शिकायत की थी। 

इस मामले पर अब तृणमूल पार्षद नदीम अख्तर ने पत्रकारों को बताया कि उनपर तमाम आरोप एक षड़यंत्र के तहत लगाए गए है जिसमे पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन का हाथ है। पार्षद कि माने तो जब वह अपने इलाके का दौरा कर रहे थे तब उनके गैर मौजूदगी में पूनम खातून के नेतृत्व में  दर्ज़नो महिलाएं उनके कार्यालय पहुंची और उनको फोन कर कार्यालय बुलाने लगी। बबलू जब कार्यालय पहुँचे, तब उन्होंने वहाँ देखा की पूनम खातून अपनी क्वाटर मे पानी कनेक्शन करवाने की मांग करते हुए हंगामा कर रही थी। पार्षद ने पूनम को समझाया कि अगर उन्होंने पानी कनेक्शन के लिये निगम के नियमों के तहत रशीद कटवाया है तो वह रशीद का एक फोटो कॉपी उनको दे वह उनके घर में पानी का कनेक्शन जरूर से जरूर लगवा देंगे। पार्षद के ऐसा कहने के बाद पूनम भड़क गई और हंगामा करने लगी। इसी बीच मौके पर इलाके के पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन पहुँच गए और वह हंगामा कर रही पूनम के घर में पानी का कनेक्शन देने की बात कहकर अपने साथ ले गए और अगले दिन पार्षद के खिलाफ शिकायत करवाई। 

पार्षद ने यह भी कहा कि पूनम के पति मोहमद मूर्तजा उनके वार्ड निर्मल साथी कर्मी रूही नाज के साथ छेड़खानी करते हैं और उनके सरकारी कार्य में आये दिन बाधा डालते हैं। जिसकी शिकायत रूही नाज ने कुल्टी थाने में की है। इसके अलावा पार्षद ने यह भी कहा कि उनके ऊपर जो कुछ भी पूनम खातून ने आरोप लगाया है वह सारा आरोप इलाके के पूर्व तृणमूल पार्षद अख्तर हुसैन के इशारे पर हुआ है। उन्होने तृणमूल के पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन के द्वारा किए गए कई तरह के घोटाले का राज खोलते हुए कहा की अख्तर हुसैन ने तृणमूल मे रहकर पार्टी के साथ गद्दारी करने का काम किया है और वे करप्शन का भण्डार है।