बंगाल-झारखंड सीमा के समीप अधमरा अवस्था में मिला ट्रक चालक

सूचना मिलते ही छोटू यादव का भाई आशीष यादव डीबुडीह पहुंचकर उसे स्थानीय नर्सिंग होम में ले गया। जहां उसकी स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए आसनसोल भेज दिया गया।

author-image
Sneha Singh
New Update
Dibudih check post

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: बंगाल-झारखंड सीमा (Bengal-Jharkhand border) पर स्थित डीबुडीह चेक पोस्ट (Dibudih check post) पार्किंग के समीप कुमारधुबी (Kumardubi) के गाड़ीखाना निवासी ट्रक चालक सुबोध कुमार यादव (Subodh Kumar Yadav) उर्फ छोटू (उम्र 31 वर्ष) को अधमरा अवस्था में देखे जाने की बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही छोटू यादव का भाई आशीष यादव डीबुडीह पहुंचकर उसे स्थानीय नर्सिंग होम में ले गया। जहां उसकी स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए आसनसोल भेज दिया गया। जहां इलाज के दौरान छोटू की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही मैथन ओपी प्रभारी विकास कुमार यादव दलबल के साथ कुल्टी पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक छोटू यादव के भाई से मिलकर पूरे घटना की जानकारी ली। छोटू यादव के भाई ने बताया कि उसे जैसे ही पता चला कि छोटू के साथ बुरी तरह से मारपीट हुई है एंव वह अधमरा अवस्था में पड़ा हुआ है वह तत्काल अपने भाई के पास पहुंचे। घायल भाई को लेकर इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम से होते हुए कुल्टी के अस्पताल ले जाया गया। परंतु तब तक उनके भाई की मौत हो चुकी थी। 

उन्होंने बताया कि छोटू मारने से पहले रवि नामक व्यक्ति का नाम ले रहा था जिसने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की थी। जिससे उसके दोनों पांव एवं छाती में गंभीर चोट आई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। घटना के बाद उसके साथ सहचालक शैलेश कुमार यादव भी मौजूद था। इस घटना के बाद से कुमारधुबी गाड़ीखाना के लोगों में काफी आक्रोश देखा गया। बताया जा रहा है रविवार की शाम छोटू घर से बोलकर निकाला कि वह ट्रक बनवाने जा रहा है परंतु इस क्रम में वह डीबुडीह कैसे पहुंच गया, यह किसी के समझ में नहीं आ रहा है। हालांकि छोटू अधमरा अवस्था में डीबुडीह चेक पोस्ट समीप चौरंगी फाड़ी के कुल्टी थाना (Kulti police station) क्षेत्र में पाया गया था। मृतक के दो पुत्र एवं एक पुत्री है। हालांकि इस घटना के सिलसिले में कुल्टी थाने की पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही मामलें को लेकर हत्या का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।