आलू लदी ट्रको को प्रशासन ने रोका, चालक परेशान (VIDEO)
बीते शनिवार से ही आलू की ट्रको को बंगाल-झारखंड सीमा के कुल्टी थाना अंतर्गत डुबूडीह चैक नाका पर चोरंगी पुलिस एवं कुल्टी थाना ट्रैफिक पुलिस रोक कर वापस भेज रही है।
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, कल्याणेश्वरी: राज्य की मांग की पूर्ति तक आलू के निर्यात पर रोक। बताया जा रहा है कि सब्जियों की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर राज्य से आलू की निर्यात पर रोक का फैसला लिया गया है। जिसके बाद बीते शनिवार से ही आलू की ट्रको को बंगाल-झारखंड सीमा के कुल्टी थाना अंतर्गत डुबूडीह चैक नाका पर चोरंगी पुलिस एवं कुल्टी थाना ट्रैफिक पुलिस रोक कर वापस भेज रही है। इसी क्रम में शनिवार से ही बर्धमान से आलू लाद कर राज्य से बाहर जा रही कई ट्रक डुबूडीह में खड़ी है जिससे चालक परेशान है। मामले में ट्रक चालकों ने बताया कि हमलोग बहुत परेशान है। कच्चा माल है और यहाँ तीन दिन से खड़े है, कोई फैसला नही हो रहा है।