कुल्टी के चिनाकुड़ी शूटआउट मामले में दो गिरफ्तार (Video)
आसनसोल के चिनाकुड़ी शूटआउट मामले में दो गिरफ्तार। जानकारी मिली है कि शिवनाथ रजक निजी माइक्रोफाइनेंस कंपनी के मालिक उमाशंकर चौहान के लोन का पैसा वसूल करता था और उस कलेक्शन का एक बड़ा हिस्सा उमाशंकर को नहीं दिया था।
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल के कुल्टी के चिनाकुड़ी शूटआउट मामले में दो गिरफ्तार। जानकारी मिली है कि शिवनाथ रजक निजी माइक्रोफाइनेंस कंपनी के मालिक उमाशंकर चौहान के लोन का पैसा वसूल करता था और उस कलेक्शन का एक बड़ा हिस्सा उमाशंकर को नहीं दिया था। जब इसकी जानकारी उमाशंकर चौहान को हो गयी तो शिबनाथ रजक ने उमाशंकर को रास्ते से हटाने की योजना बनायी। कुल्टी थाने की नियामतपुर चौकी की पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस घटना में कोई और भी शामिल है या नहीं। गिरफ्तार दोनों लोगों को आसनसोल कोर्ट ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लिया जायेगा। इसी महीने 15 अप्रैल को प्राइवेट माइक्रोफाइनेंस के नेता उमाशंकर चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया।