सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, विरोध में स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम

आसनसोल के बाराबनी थाना अंतर्गत बलियापुर मोड़ पर मंगलवार को सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Barabani

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: आसनसोल के बाराबनी थाना अंतर्गत बलियापुर मोड़ पर मंगलवार को सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। 

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आसनसोल से गौरांडी की ओर मोटरसाइकिल से जा रहे दो लोगों को तेज गति की पिकअप वैन ने टक्कर मार दी। घटना के बाद गंभीर हालत में दोनों लोगों को आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान गारुई गांव निवासी बलराम घोष (35) एवं सामडीह गांव निवासी निखिल रॉय (60) के रूप में हुई है।