Chinakuri Coal Mine: ईसीएल के चीनाकुड़ी कोलियरी में डोली टूटने से दो मज़दूरों की मौत, कई श्रमिक घायल

ईसीएल की चिनाकुरी कोयला खदान में लिफ्ट की मरम्मत कर रहे झारखंड के निवासी दो ठेका श्रमिक 28 वर्षीय अनिल यादव और 30 वर्षीय आकाश बाउरी की आसनसोल के पास कुल्टी में 613 मीटर गहरी खदान में गिरने से तुरंत मौत हो गई।

author-image
Kalyani Mandal
एडिट
New Update
coalmine

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ईसीएल की चिनाकुरी कोयला खदान (Chinakuri Coal Mine) में लिफ्ट की मरम्मत कर रहे झारखंड के निवासी दो ठेका श्रमिक 28 वर्षीय अनिल यादव और 30 वर्षीय आकाश बाउरी की आसनसोल (Asansol) के पास कुल्टी (Kulti) में 613 मीटर गहरी खदान में गिरने से तुरंत मौत हो गई। ख़राब लिफ्ट के कुछ हिस्से उन पर गिरने से तीन और श्रमिकों को मामूली चोटें आईं। सूत्रों के मुताबिक झारखंड (Jharkhand) स्थित एक निजी एजेंसी को चिनाकुरी कोलियरी की खदान (ECL's Chinakuri Coal Mine) नंबर 1 और नंबर 2 पर लिफ्टों की मरम्मत का काम सौंपा गया था, जो देश की सबसे गहरी कोयला खदान है।