राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: देश मे बढ़ते प्रदूषण एंव पर्यावरण (pollution and environment) के कारण हो रहे हानि को देख राजस्थान (Rajasthan) के अलवर जिले के दो युवक साइकिल से पर्यावरण संरक्षण के संदेश लिए भारत यात्रा पर निकल पड़े है। आज यात्रा के क्रम में वे राज्य के आसनसोल (Asansol) क्षेत्र के डूबुडीह संलग्न राष्ट्रीय राज्य मार्ग होते हुए झारखंड (Jharkhand) की ओर जा रहे थे। दोनों युवक ने बताया कि उनके यात्रा का एक ही उद्देश्य है, देश मे पर्यावरण संरक्षण करना और बड़े पैमाने में देश में पौधरोपण करना। दोनों युवक राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले है। एक पेसे से टाइल्स मार्बल कारखाना में कार्य करता है जिसका विनोद कुमार मेघवाल है। वही दूसरा युवक दिलीप कुमार मेघवाल एमएससी की पढ़ाई कर निजी संस्थान में कार्य कर रहे थे। दोनों युवक ने बताया कि पिछले 6 महीने से वे पर्यावरण संरक्षण एंव पेड़ लगाओ अभियान का सन्देश लिए भारत का यात्रा कर रहे है। युवकों ने बताया कि यात्रा के दौरान राजस्थान, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ एंव पश्चिम बंगाल तक वे घूम चुके है एंव झारखंड जा रहे है।
उनका लक्ष्य है कि देश मे 40000 किलोमीटर तक साइकिल (cycle) से यात्रा करना है। जिसमें अबतक 13 हजार किलोमीटर तक यात्रा वे कर चुके है। उन्होंने बताया कि पर्यावरण की संरक्षण संदेश देने के लिए उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान करीब 8000 पेड़ भी लगाए है। वे चाहते हैं कि देश के प्रत्येक व्यक्ति हर साल एक पेड़ लगाएं जिससे देश में हर क्षेत्र हरा भरा हो जायेगा। साथ ही उनकी अपील है कि निजी वाहनों की जगह साइकिल के उपयोग करे जिससे ईंधन की खपत कम होगी, पर्यावरण प्रदूषण में कमी आयेगी। उन्होंने ने बताया कि यात्रा के दौरान व्यक्तिगत तौर पर उनका दो बार बहुत समस्या का सामान करना पड़ा। क्योंकि की दो बार युवकों के महंगे कैमरे, मोबाइल फोन समेत नगदी रुपये की चोरी हो गयी है। उन्होंने ने कहा कि मानव जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण बहुत जरूरी है। हमारे भविष्य ही पर्यावरण पर निर्भर है।