अल्पसंख्यक सेल में किए गए बदलाव से असंतुष्ट उज्जवल (Video)
तृणमूल कांग्रेस के कुल्टी विधानसभा के पूर्व विधायक और पश्चिम बर्दवान जिले के चेयरमैन उज्जल चटर्जी के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है।
Ujjal Chatterjee (Former MLA of Kulti assembly of TMC and chairman of West Burdwan district)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: तृणमूल कांग्रेस के कुल्टी विधानसभा के पूर्व विधायक और पश्चिम बर्दवान जिले के चेयरमैन उज्जल चटर्जी के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है। उनके पोस्ट में लिखा गया है कि कल तृणमूल कांग्रेस के अल्पसंख्यक सेल में किए गए बदलावों पर मुझसे चर्चा नहीं की गई। उनके इस पोस्ट के बाद राजनीतिक उथल-पुथल शुरू हो गयी है।
इस संबंध में कुल्टी ब्लॉक युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष विमान दत्ता ने कहा कि सोशल मीडिया पोस्ट सही है क्योंकि कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और ब्लॉक नेतृत्व को इस मुद्दे के बारे में पता नहीं है। इस पोस्ट को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है। वही भाजपा नेता कृष्णेंदु मुख़र्जी ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। हलाकि प्रयास करने पर भी उज्जल चटर्जी से संपर्क नहीं किया जा सका।