टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर सोमवार सुबह एक डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सोमवार कि सुबह तड़के करीब 5:30 बजे घटित हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार आसनसोल दिशा से आ रहा डंपर जामुड़िया थाना क्षेत्र के गोविंद नगर इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। डंपर के अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें सवार चालक और खलासी को गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए तुरंत आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया।