Asansol News : नौकरी की मांग को लेकर बेरोजगार युवको ने किया विरोध प्रदर्शन

वही कारखाने के सिक्योरिटी हेड हेमंत सिंह ने कहा कि आज स्थानीय लोगों द्वारा गेट जाम किया गया घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गई। पुलिस के अधिकारी मौके पर आए थे उन्होंने कहा कि घटना से कारखाने का कामकाज प्रभावित हुआ है। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
local

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जामुड़िया (Jamuria) औधोगिक क्षेत्र के जादूडागा (Jadudaga) के मंडलपुर में स्थित गजानन लोहा इस्पात कारखाना (Gajanan Iron and Steel Factory) में स्थानीय बेरोजगार युवक को नौकरी देने की मांग पर आज मंडलपुर के लोगो ने इस करखाना गेट के समक्षय विरोध प्रदर्शन किया। इसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद मौके पर जामुड़िया थाना की पुलिस (Jamuria police station) पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा बुझाकर घंटों बाद यह विरोध प्रदर्शन हटाया गया। इस मौके पर यहां विशाल ताती गजन बाउरी रंजीत कोड़ा रिजु कारक सूरज दास बिमल राणा विजय कोड़ा माणिक बाउरी आदि उपस्थित थे। इस संदर्भ में स्थानीय निवासी रिजु कर्मकार ने कहा कि यहां पर कारखाने का नया यूनिट खोला गया है। इस नई यूनिट को खोलने से पहले कहा गया था कि स्थानीय लोगों को यहां पर नौकरी दी जाएगी लेकिन एक भी स्थानीय आदमी को यहां पर नौकरी नहीं दी गई है। सभी बाहरी लोगों को नौकरी दी गई है। उन्होंने कहा कि यहां पर कम से कम 50 लोगों को स्थाई नौकरी देनी होगी और अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो आने वाले समय में वह और बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। वही कारखाने के सिक्योरिटी हेड हेमंत सिंह ने कहा कि आज स्थानीय लोगों द्वारा गेट जाम किया गया घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गई। पुलिस के अधिकारी मौके पर आए थे उन्होंने कहा कि घटना से कारखाने का कामकाज प्रभावित हुआ है।