स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : लंबी दूरी की ट्रेनों में अक्सर यह शिकायत सुनने को मिलती है कि बेसिन या फिर शौचालय का पानी खत्म हो गया है। बेसिन का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को इसके बाद खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन रेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही यह समस्या खत्म होने वाली है। आसनसोल रेल मंडल (Asansol Railway Division) के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि अब सभी ट्रेनों के एलएचबी कोचेस में टॉयलेट की पानी की समस्या को दूर करने के लिए रेलवे ने एक आधुनिक यंत्र का उपयोग शुरू किया है। आइओटी आधारित मॉनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से पानी के समाप्त होने की समस्या पर काबू पाया जायेगा। यह मशीन ट्रेन की टंकी के पास लगायी जायेगी। जिससे यह पता चल सकेगा कि टंकी में कितना पानी है।