एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : चाकुलिया के नया बाजार स्थित काली मंदिर परिसर में यूपी बिहार जागरण मंच की ओर से बुधवार को वरिष्ठ समाजसेवी रविन्द्र नाथ मिश्रा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले वीर शहीद बाबू कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई। इसके बाद पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई और मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई, साथ ही 1 मिनट का मौन रखकर और मोमबत्ती जलाकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर समाजसेवी अनिल मिश्रा , राजेंद्र पांडे , मंच के सचिव दिनेश सिंह , परमानंद सिंह , रविंद्र सिंह , संदीप मिश्रा , रत्नेश कुमार , आनंद सिंह , शिवमंगल सिंह , प्रकाश मिश्रा , सुरेश सिंह , मुकेश सिंह समेत कई लोग मौजूद थे l