टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आज यानि मंगलवार को जामुड़िया विधानसभा अंतर्गत चांदा इलाके में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) द्वारा आयोजित विजया सम्मेलन (Vijaya Sammelan) की दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की गई। इस मौके जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह (Hareram Singh) ने सम्मेलन में आये हुए सभी टीएमसी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि पूरे पश्चिम बंगाल में यह विजया सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार (Central Government) पर राज्य सरकार को हर तरह से वंचित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र की नीतियों के कारण आज महंगाई चरम पर है। उन्होंने कहा कि आज के इस सम्मेलन के दौरान टीएमसी के पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने पार्टी के लिए पुलिस के डंडे खाएं, उन पर झूठे मामले दर्ज किए गए और उन्हें जेल जाना पड़ा। ऐसे कार्यकर्ताओं को आज सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही आने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) के लिए आज से ही तैयारी शुरू कर दी गई। उन्होंने विश्वास जताया कि पिछले लोकसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस का यह मार्जिन 500000 मतों का होगा इसके लिए लोगों के पास जाना होगा, उनके हर सुख दुख में शामिल होना होगा। इस मौके पर विश्वनाथ बाउरी, शेख शानदार, इन्द्ररा बाध्यकर, ब्लाक एक अध्यक्ष सुब्रतो अधिकारी, एससी एसटी जिला सभापति मोहन धीवर, लतिफा काजी, सुभद्रा बाउरी, अभिनव मुखर्जी, प्रभात बैनर्जी, प्रदीप मुखर्जी, राखी कर्मकार, मिरदुल चक्रवर्ती, अनिमेष बैनर्जी, बबलू पोद्दार, सनत भट्टाचार्य और अभिषेक रुईदास के अलावा सभी पार्षद उपस्थित थे।