विभिन्न मांगों को लेकर ईसीएल कार्यालय के सामने ग्रामीणों का प्रदर्शन सोंपा ज्ञापन, सात दिनों में लेना होगा निर्णय

देन्दुआ गांव के ग्रामीणों ने शनिवार ईसीएल के सालानपुर एरिया के बनजेमिहारी एजेंट कार्यालय देन्दुआ स्थित कार्यालय के सामने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया एवं सामुहिक रूप से ज्ञापन दिया।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
salanpur

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: देन्दुआ गांव के ग्रामीणों ने शनिवार ईसीएल के सालानपुर एरिया के बनजेमिहारी एजेंट कार्यालय देन्दुआ स्थित कार्यालय के सामने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया एवं सामुहिक रूप से ज्ञापन दिया। इसलिए ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर अपनी मांगों को रखा।

स्थानीय विश्वजीत माझी ने कहा कि यह बर्तमान में जहाँ एजेंट कार्यालय है वहाँ पहले अस्पताल था। जो ईसीएल अधिकारियों ने बंद कर दिया है और यहां एजेंट कार्यालय बना दिया है। क्षेत्र में एक अस्पताल की बहुत आवश्कता है। इसलिए हमलोग चाहते है अस्पताल हो यहां, प्रतिदिन ईसीएल की कोयला ट्रांसप्लांटेशन के कारण देंदुआ मोर में जाम लग रही है। वहाँ जाम ना लगे इसकी व्यवस्था की जाए, गांव में मुफ्त बिजली, पेयजल, खेल के मैदान, सड़क का मरम्मत एवं स्ट्रीट लाइट समेत श्मशान घाट का जीर्णोद्धार किया जाये। क्यो कि आज कार्यालय में कोई एजेंट नहीं था, इसलिए मौजूदा मैनेजर सूजन महतो को मांगो से अवगत कराते हुये ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वे सात दिनों में हमारी मांगो को ईसीएल के उच्च अधिकारियों के सामने रखेंगे। अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो आने वाले दिनों में ग्रामीण मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे।