राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, चित्तरंजन: चित्तरंजन रेलइंजन कारख़ाना(चिरेका) रेलनगरी स्थित विभिन्न कारख़ाना शॉप और स्थानों पर 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा का आयोजन आस्था और उल्लास के साथ किया गया।
श्री हितेंद्र मल्होत्रा, महाप्रबंधक/चिरेका और श्रीमती नमिता मल्होत्रा, अध्यक्षा, चिरेका/महिला कल्याण संगठन ने चिरेका/महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभिन्न शॉप और स्थलों जैसे वाटर सप्लाई ऑफिस, कॉलोनी-1, सेंट्रल पावर हाउस, टी एम शॉप, लोको एस्सेम्ब्ली, शेल शॉप, व्हील शॉप, स्टील फाउंडरी, कॉलोनी-2, अम्लादही इलेक्ट्रिक कार्यालय और इ डी पी सेंटर/सी इ ऑफिस कार्यालय आदि का भ्रमण किया और यहाँ स्थापित भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का दर्शन कर पूजा अर्चना की और सभी को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं दी।
इन पूजा पंडालों और पूजा स्थलों को रंगीन रोशनी और फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है जिसकी महाप्रबंधक महोदय और अध्यक्षता महोदया ने सराहना की। इस मौके पर सभी विभाग के प्रधान अध्यक्ष गण और वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी गण उपस्थित थे।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चिरेका वासियों द्वारा विधिवत आस्था और उल्लास के साथ विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। विश्वकर्मा पूजा को लेकर चिरेका कर्मियों और दर्शनार्थी श्रद्धालुओं में भी उत्साह का माहौल बना रहा।