चुनाव के लिए प्रचार में आई तेजी, दीवार लेखन का काम शुरू

इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए मानस राय ने कहा कि कल जब ममता बनर्जी ने कीर्ति आजाद के नाम की घोषणा की उसके बाद से ही यहां पर दीवार लेखन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 

author-image
Sneha Singh
एडिट
New Update
Wall writing

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रविवार को राज्य की 42 लोकसभा सीटों के लिए तृणमूल उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई। विश्व कप विजेता क्रिकेटर कीर्ति आज़ाद बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार हैं। इधर, उम्मीदवार के नाम की घोषणा होते ही तृणमूल कार्यकर्ता जोर-शोर से प्रचार में जुट गये हैं। वही पूर्व पार्षद मानस राय की पहल पर सोमवार को दुर्गापुर के वार्ड संख्या 32 के पलाशडीहा इलाके में दीवार लेखन शुरू हुआ। इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए मानस राय ने कहा कि कल जब ममता बनर्जी ने कीर्ति आजाद के नाम की घोषणा की उसके बाद से ही यहां पर दीवार लेखन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 

उन्होंने कीर्ति आजाद के नाम के घोषणा पर खुशी जताई और कहा कि वह एक बड़े उम्मीदवार है उनका पूरा भरोसा है कि यह सीट तृणमूल कांग्रेस जीतने में सफल होगी। उनका कहना था कि कीर्ति आजाद सफल क्रिकेटर रहे हैं विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री थे इसलिए उनको राजनीति विरासत में मिली है। उनका पूरा भरोसा है कि कीर्ति आजाद यहां पर जरुर सफल होंगे क्योंकि वर्तमान भाजपा सांसद को यहां के लोगों द्वारा ढूंढने से भी वह नहीं मिलते।