टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में युवा तृणमूल कार्यकर्ताओं ने दीवार लेखन शुरू किया। दक्षिणखंड ग्राम पंचायत क्षेत्र में बुधवार को दीवार लेखन किया गया। गौरतलब है कि इसी महीने की दो तारीख को कोलकाता में धरना मंच से तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आगामी लोकसभा चुनाव में आसनसोल सीट से उम्मीदवार के रूप में शत्रुघ्न सिन्हा के नाम की घोषणा की थी। आसनसोल लोकसभा सीट पर वोट को लेकर प्रत्याशी के समर्थन में अगले दिन से ही सत्ता पक्ष में हलचल देखी जा सकती है। तृणमूल कार्यकर्ताओं ने इलाके के विभिन्न स्थानों पर वॉल बुकिंग का काम शुरू किया। इस मामले में युवा तृणमूल सत्तारूढ़ दल के अन्य संगठनों से आगे है।
युवा तृणमूल कार्यकर्ता शनिवार से अंडाल ब्लॉक के आठ ग्राम पंचायत क्षेत्रों में दीवारों की बुकिंग करते देखे गए। बुधवार से बुक किये गये दीवार पर प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में दीवार लेखन का काम शुरू हो गया है। इस दिन दक्षिणखंड पंचायत क्षेत्र में दीवार लेखन किया गया। युवा तृणमूल अंडाल ब्लॉक अध्यक्ष पप्पू कुंडू और पूर्व जिला युवा अध्यक्ष कौशिक मंडल भी इस दिन दीवार लेखन में नजर आये। पप्पू कुंडू ने कहा कि ममता बनर्जी ने खुद उम्मीदवार के रूप में शत्रुघ्न सिन्हा के नाम की घोषणा की है। युवा तृणमूल कार्यकर्ता तैयार थे, इसलिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा के बाद बिना समय बर्बाद किये युवा कार्यकर्ता प्रचार में जुट गये। उन्होंने कहा कि दक्षिणखंड क्षेत्र में दीवार लेखन का कार्य शुरू हो गया है, कल से प्रखंड के अन्य क्षेत्रों में भी दीवार लेखन शुरू हो जायेगा।