New Update
/anm-hindi/media/media_files/T8clLvnHk0F0zlKewTZ6.jpg)
Kulti TMC
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में से एक आसनसोल से एक बार फिर से तृणमूल कांग्रेस ने बिहारी बाबू यानी अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) को मैदान में उतारने का फैसला किया है।
ऐसे में लोकसभा चुनाव (Asansol Lok Sabha elections) को लेकर कुल्टी ब्लॉक टीएमवाईसी उपाध्यक्ष ( TMYC Vice President) अमित कुमार यादव के नेतृत्व में कुल्टी विधानसभा अंतर्गत वार्ड नंबर 70 और 17 में दीवार की बुकिंग की गयी। इस दौरान उनके साथ TMYC के कई अन्य सदस्य भी नजर आए।