निंघा कोलियरी के सभी इलाकों से पानी निकल कर राष्ट्रीय राजमार्ग 19 की मुख्य ड्रेन मे पानी आता है, जिसके कारण प्रत्येक वर्ष ड्रेन जाम होने के कारण पानी निकल कर सड़क के ऊपर आ जाता है।
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जामुड़ियां थाना अंतर्गत निंघा फाड़ी के अधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के निंघा मोड़ से श्रीपुर मोड़ तक निंघा कोलियरी के खाद का पानी राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के मुख्य ड्रेन से पानी निकल कर सड़क के ऊपर बह रहा है।
जिसके कारण सड़क के ऊपर से जितने भी दो चक्का वाहन आ रहे हैं, उनको गाड़ी चलाने में बहुत दिक्कत हो रही है। सड़क के ऊपर पानी जमा होने के कारण बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिसके कारण उन गड्ढों में पानी भर जाता है और जिसके वजह से दो चक्का वाहन के चालक उस गड्ढे में गिर जाते हैं। एक सप्ताह के अंदर करीब 4 से 5 दो चक्का वाहन इस गड्ढे की चपेट में आने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के एक अधिकारी ने बताया कि हम लोगों ने निंघा कोलियरी के अधिकारी को कई बार लिखित तौर पर दिया है कि आपके कोलियरी का पानी जो हमारे राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के निंघा से श्रीपुर मोड़ तक की जो मुख्य ड्रेन है उसमें से होकर गुजरता है, जिसके कारण मुख्य ड्रेन मे कई तरह के कचरे आने के कारण मुख्य ड्रेन पुरी तरह से जाम हो जाती है और उसी के कारण पानी मुख्य ड्रेन से निकलकर सड़क पर जमा हो जा रहा है, जिसके कारण लोगों को गाड़ी चलाने में दिक्कत हो रही है और कई तरह की दुर्घटनाएं हो रही है। परंतु निंघा कोलियरी के अधिकारी कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। राष्ट्र राजमार्ग 19 के अधिकारी ने बताया कि फिर एक बार हम लोग निंघा कोलियरी के अधिकारी को इस विषय को लेकर लिखित तौर पर देंगे, बरसात के दिनों में निंघा कोलियरी के सभी इलाकों से पानी निकल कर राष्ट्रीय राजमार्ग 19 की मुख्य ड्रेन मे पानी आता है, जिसके कारण प्रत्येक वर्ष ड्रेन जाम होने के कारण पानी निकल कर सड़क के ऊपर आ जाता है। उसी समय कई तरह की वाहन दुर्घटना होती है। शनिवार की सुबह जामुड़ियां ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी सुबीर कुमार सेन और एडीसी प्रदीप मंडल निंघा मोड़ सड़क का जाएजा लेने पहुंचे और उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के अधिकारी को भी मौके पर बुलाया और उनसे जल्द से जल्द हाई ड्रेन की मरम्मत के लिए कहा गया। उसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के अधिकारी ने जेसीबी बुलाकर कार्य को शुरू किया।