मैथन डैम एवं पंचेत डैम से फिर छोड़ा पानी, प्रशासन अलर्ट (Video)
दामोदर एवं बराकर नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुये केंद्रीय जल आयोग एवं डीवीसी प्रबंधन ने राज्य सरकार की सहमति से मैथन डैम से 12 हजार एवं पंचेत डैम से 53 हजार क्युषिक पानी छोड़ा।
राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज़ : दामोदर एवं बराकर नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुये केंद्रीय जल आयोग एवं डीवीसी प्रबंधन ने राज्य सरकार की सहमति से मैथन डैम से 12 हजार एवं पंचेत डैम से 53 हजार क्युषिक पानी छोड़ा।
जानकारी मिली है कि दोनों बांधों से लगातार पानी छोड़े जाने के बाद निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा होने की आशंका है, जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट पर है।