बराकर एवं दामोदर नदी के बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रख डीवीसी मैथन डैम से 6 हजार क्युषिक एवं पंचेत डैम से 1 लाख 14 हजार क्युषिक पानी निचले इलाकों की ओर छोड़ा गया।
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : बराकर एवं दामोदर नदी के बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रख डीवीसी मैथन डैम से 6 हजार क्युषिक एवं पंचेत डैम से 1 लाख 14 हजार क्युषिक पानी निचले इलाकों की ओर छोड़ा गया।
हालांकि स्थिति को नियंत्रन में देख मैथन डैम की गेटों को बंद रखा गया है। वही पंचेत से भारी मात्रा में जल छोड़े जाने के बाद निचले इलाकों के लिऐ समस्या खड़ी कर दी है। वही बारिश छूटने के बाद लोगो ने राहत की सांस ली है।