नए अस्पताल के उद्घाटन से जामुड़िया में ख़ुशी की लहर

आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय और जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह द्वारा आज जामुड़िया में 30 बेड के दो मंजिला अस्पताल का उद्घाटन किया गया।।

author-image
Kanak Shaw
New Update
jamuria hospital

टोनी आलम, एएनएम न्यूज, जामुड़िया: आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय और जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह द्वारा आज जामुड़िया में 30 बेड के दो मंजिला अस्पताल का उद्घाटन किया गया। यह बड़ी खुशी की बात इसलिए भी है क्योकि जामुड़िया में इससे पहले इस तरह का कोई अस्पताल नहीं होने से छोटी से छोटी बीमारी के लिए भी यहां के लोगों को या तो आसनसोल या फिर दुर्गापुर जाना पड़ता था, पर अब बहुत बड़ी समस्या का निवारण कर दिया गया है। लोगो ने जामुड़िया के विधायक की सराहना की, तो वही वही जमुरिया के विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि यहां के लोगों की काफी दिनों से मांगते कि यहां पर एक अस्पताल बनाया जाए, क्योंकि यहां पर छोटी से छोटी बीमारी के लिए भी लोगों को रानीगंज आसनसोल दुर्गापुर जाना पड़ता था। अस्पताल के खुल जाने से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी आगे कहा कि आने वाले समय में अस्पताल की सुविधाओं को और बेहतर करने की कोशिश की जाएगी। इस मौके पर एमएमआईसी सुब्रतो अधिकारी, बोरो चेयरमैन शेख शानदार, महिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष राखी कर्मकार, विशिष्ट समाजसेवी शेख दिलदार, पार्षद अब्दुल हाउस, उषा पासवान, पंचायत कार्याध्यक्ष अनिमेष बनर्जी सहित तमाम लोग मौजूद थे।