स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: डीवीसी द्वारा विभिन्न डैम से पानी छोड़े जाने के कारण पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में आई बाढ़ को लेकर अब पश्चिम बंगाल और झारखंड सरकार के बीच सीधा टकराव शुरू हो गया है। पश्चिम बंगाल में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल-झारखंड सीमा को सील करने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि ये बॉर्डर तीन दिनों तक सील रहेगा।
कुल्टी थाने की चौरंगी फाड़ी पुलिस और कुल्टी ट्रैफिक गार्ड पुलिस गुरुवार शाम से ही डिबूडीह चेक पोस्ट पर तैनात है। झारखंड से आने वाले सभी सामानों को पुलिस चेकिंग के नाम पर रोक कर वापस भेज रही है। इसकी पूर्व जानकारी नहीं होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई ट्रक वहां फंसे हुए हैं और इससे झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में जाम लग गया है।