आसनसोल में हाई-वोल्टेज चुनाव, अपनी उम्मीदवारी के ऐलान के बाद क्या बोले SS Ahluwalia

अब आसनसोल के मैदान में दिग्गजों की टक्कर होने के पूरे आसार हैं। यहां शत्रुघ्न सिन्हा के सामने सीपीएम के टिकट पर जहांआरा खातून पहले से ही मैदान में हैं, अब बीजेपी की घोषणा के बाद सियासी संग्राम तेज हो गया है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
10 asansol ss

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बीजेपी ने आज लोकसभा चुनाव को लेकर एक और लिस्ट जारी कर दी। इसमें पार्टी ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से एसएस अहलूवालिया को चुनावी मैदान में उतारा है। अब आसनसोल के मैदान में दिग्गजों की टक्कर होने के पूरे आसार हैं। यहां शत्रुघ्न सिन्हा के सामने सीपीएम के टिकट पर जहांआरा खातून पहले से ही मैदान में हैं, अब बीजेपी की घोषणा के बाद सियासी संग्राम तेज हो गया है। आपको बता दे एसएस अहलूवालिया एक भी चुनाव नहीं हारे हैं, लिहाजा यहां मुकाबला कड़ा होने का अनुमान है।

अपनी उम्मीदवारी के ऐलान के बाद एसएस अहलूवालिया ने पार्टी के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी पार्टी ने पुराने सैनिक पर भरोसा जताया, इसका आभार। मेरा एक ही धर्म है- जनता की सेवा।