टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: कुनुस्तोरिया एरिया क्षेत्र के बांसड़ा कोलरी के एजेंट कार्यालय के बाहर खदान ठेकेदार मजदूर सभा के द्वारा पिछले कई महीनो से 67 ठेका श्रमिकों को वेतन नहीं मिलने एवं पीएफ भी नहीं जमा होने के विरोध सभा कर ज्ञापन सौपा गया। मालूम हो कि सभी ठेका श्रमिक ठेकेदार के अंदर ईसीएल के आउटसोर्सिंग बांसड़ा ओसिपि में कार्यरत है। सीटू के जिला सचिव वंशगोपाल चौधरी ने कहा कि पिछले कई महीनो से 67 मजदूरों को वेतन क्यों नहीं मिला? इस बात का जवाब जनरल मैनेजर को देना होगा। ठेकेदार इस मामले में पलट भी सकते हैं। वंश गोपाल चौधरी ने कहा कि अभी ठेकेदारों की सरकार चल रही है। नरेंद्र मोदी का शासन यानी ठेकेदारों का शासन काल और पश्चिम बंगाल में लुटेरों की सरकार चल रही है। नरेंद्र मोदी देश बचेंगे और ठेका मजदूर वेतन नहीं पाएंगे ऐसा नहीं होगा। अगर सात दिनों के अंदर समस्या का समाधान नहीं होता है तो इसके बाद जनरल मजदूर के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन होगा। मौके पर मनोज दत्त, कलीमुद्दीन अंसारी, शंभू चौधरी और मानक मंडल के अलावा बड़ी संख्या में श्रमिक संगठन से जुड़े लोग एवं कार्यकर्ता उपस्थित हैं।