आसनसोल लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित करने में क्यों देरी रही है बीजेपी? राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा

सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या आसनसोल से बीजेपी को कोई उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिल रहा है या फिर उम्मीदवार घोषित करने में बीजेपी को किसी बात का डर सता रहा है।

New Update
14 asansol

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आसनसोल लोकसभा सीट से बीजेपी किस चुनाव मैदान में उतारेगी इसे लेकर भाजपा ने फिलहाल अपने पत्ते नहीं खोले हैं। यही वजह है कि सियासी गलियारों में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या आसनसोल से बीजेपी को कोई उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिल रहा है या फिर उम्मीदवार घोषित करने में बीजेपी को किसी बात का डर सता रहा है। 

वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर भी चर्चा है कि बीजेपी आसनसोल लोकसभा सीट से किसी भूमिपुत्र अर्थात स्थानीय नेता को टिकट दे सकती है। ऐसी स्थिति में सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया के नाम की चर्चा है। जबकि रेस में भाजपा नेता एवं पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी का नाम भी आगे चल रहा है।