पुलिस ने लौटाया 82 मोबाइल

सोमवार को जामुड़िया थाना के सहयोग से थाने के सभागार से 82 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को सौंप दिए गए। इन मोबाइल फोन को पाने वाले सभी लोगों में खुशी का माहौल है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
police ph

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: सोमवार को जामुड़िया थाना के सहयोग से थाने के सभागार से 82 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को सौंप दिए गए। इन मोबाइल फोन को पाने वाले सभी लोगों में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर डीसी सेंट्रल ध्रुव दास, सीआई सुशांतो चटर्जी, जामुड़िया थाना प्रभारी सोमेंद्र नाथ ठाकुर, केंदा फाड़ी प्रभारी लखीनारायण दे, चुरुलिया फाड़ी प्रभारी सुशोभन बनर्जी, श्रीपुर फाड़ी प्रभारी मेहराज अंसारी के अलावा जामुड़िया थाने के सभी अधिकारी मौजूद थे। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसी सेंट्रल ध्रुव दास ने बताया कि आज 80 ऐसे मोबाइल उनके असली मालिकों को लौटाए गए जिनमें मोबाइल या तो खो गए थे या चोरी हो गए थे। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले भी जामुड़िया थाने द्वारा आयोजित कार्यक्रम में करीब 100 मोबाइल उनके असली मालिकों को लौटाए गए थे ऐसे में लोगों को अपने मोबाइल फोन को अधिक सुरक्षित तरीके से रखने की जरूरत है ताकि वे अपराधियों के हाथों में न पड़ें।