इंटरनेशनल विमेंस डे के उपलक्ष में नियामतपुर में सुल्ताना बेगम की रोशन एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से ब्यूटिशियन सहित विभिन्न हस्तशिल्प की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: इंटरनेशनल विमेंस डे के उपलक्ष में नियामतपुर में सुल्ताना बेगम की रोशन एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से ब्यूटिशियन सहित विभिन्न हस्तशिल्प की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सुल्तान सुल्ताना बेगम की यह संस्था वर्तमान में कई महिलाओं को अपने पैरों पर खड़े होने के अधूरे सपने को पूरा करने में मदद कर रही है।
यहां न सिर्फ आसनसोल से बल्कि आसनसोल समेत राज्य के बाहर से भी कई महिलाएं अपनी पहचान बनाने और आत्मनिर्भर होने के लिए आती हैं। इस दौरान सुल्ताना बेगम की संस्था के प्रति महिलाओं का लगाव को क़ैद करने एएनएम न्यूज के प्रतिनिधि नियामतपुर नूर नगर में रोशन एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी पहुंची। मौके पर प्रतिभाशाली महिलाओ ने ब्राइडल मेकअप के साथ-साथ अद्भुत मेहंदी डिज़ाइन और सिलाई के हुनर का भी प्रदर्शन किया। गंगा जमुनी तहज़ीब का मिशाल पेश करते हुए एक मुस्लिम महिला ने सनातन धर्म के कई प्रतीकों का डिज़ाइन बनाया। कहा जा सकता है कि सुल्ताना बेगम महिलाओं को हुनर के साथ साथ इंसानियत का पाठ भी पढ़ा रही हैं।